हरदोई में महज 500 रुपए के लिए की गई थी हत्या, डंडे से प्रहार के बाद प्लास्टिक के धागे से दिया था घटना को अंजाम

हरदोई जनपद के माधौगंज में बीते दिनों हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस वारदात को महज 500 रुपए की चोरी के लिए अंजाम दिया गया था। हत्या प्लास्टिक के धागे से गर्दन कसने के बाद की गई थी।

Share this Video

हरदोई: कोतवाली माधौगंज क्षेत्र के गांव लखनपुर में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के लखनपुर में कल एक युवक की हत्या कर शव खेत में डाल दिया गया था जिसके पिता की तहरीर पर संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई थी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जल्द ही घटना का खुलासा किए जाने के आदेश दिए गए थे। जिसको लेकर कोतवाली माधौगंज टीम द्वारा एक अभियुक्त प्रवीण कुमार उर्फ अविनाश को नहर पुल तिराहा से गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रवीण कुमार ने बताया कि अनन्तू पुत्र मनीराम द्वारा उनके पांच सौ रुपए चोरी किए गए थे। इस बात से गुस्सा होकर उनके द्वारा बांस के डंडे से सिर पर प्रहार किया उसके बाद प्लास्टिक के धागे से उसकी गर्दन कस कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने आरोप कबूल कर लिए है आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Related Video