मुजफ्फरनगर: राज्यमंत्री के गोद लिए स्कूल में मिड डे मील में मिली छिपकली, बच्चों की बिगड़ी हालत

मुजफ्फरनगर में मिड डे मील में छिपकली मिलने का मामला सामने आया। बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बीमार बच्चों का हाल जानने के लिए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी अस्पताल पहुंचे।

/ Updated: Jul 13 2022, 06:21 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुजफ्फरनगर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद मेंसरकारी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब मिड डे मील भोजन खाने से लगभग 5-6 बच्चों की हालत खराब हो गई। वही जानकारी मिलते ही परिजनों ने अपने बच्चों को आनन-फानन में प्राइवेट गाड़ी से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। यहां मिड डे मील खाने में मरी हुई छिपकली मिली है जिसे खाने के बाद ही बच्चे बीमार हो गए। आपको बता दें कि स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस सरकारी विद्यालय को गोद ले रखा है।

मुजफ्फरनगर जनपद की नई मंडी कोतवाली इलाके के बीबीपुर गांव स्थित कम्पोजिट सरकारी विद्यालय में बृहस्पतिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मिड डे मील में मरी हुई छिपकली की बात सामने आई। इस मिड डे मील को खाने से स्कूल के 5-6 छात्र-छात्राएं बीमार हो गई। जैसे ही बच्चों के अभिभावकों को यह सूचना मिली तो आनन-फानन में बच्चे के अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। वहीं पुलिस प्रशासन को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन पर घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले में एक जांच कमेटी गठित कर जांच के आदेश दे दिए है। आपको बता दें बीबीपुर का यह सरकारी विद्यालय उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने गोद ले रखा है। बच्चों के अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल में जर्जर हालत होने के कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है, लेकिन प्रशासन और स्कूल प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता।