वाराणसी: पिता की तेरहवीं पर बेटे ने उठाया बड़ा कदम, पार्क में लगा डाले उम्र के बराबर के पौधे
वाराणसी के रहने वाले एक शख्स ने अपने पिता की तेरहवीं पर अनोखा कदम उठाया है। पिता का साया हमेशा उनके साथ रहे इसके लिए सुनील ने तेरहवीं पर उनकी उम्र के बराबर पौधे लगाए हैं। घर के नजदीक स्थित पार्क में उनके परिवार से जुड़े लोगों ने पौधारोपण किया है।
वाराणसी: यूपी के वाराणसी के रहने वाले एक शख्स ने अपने पिता की तेरहवीं पर अनोखा कदम उठाया है। पिता का साया हमेशा उनके साथ रहे इसके लिए सुनील ने तेरहवीं पर उनकी उम्र के बराबर पौधे लगाए हैं। घर के नजदीक स्थित पार्क में उनके परिवार से जुड़े लोगों ने पौधारोपण किया है। हर एक पौधे लगाने के साथ सुनील ने उनके संरक्षण और देखरेख की जिम्मेदारी भी ली है। वहीं, यह अनोखी पहल पूरे इलाके में चर्चा का कारण बनी हुई है।
वेस् इंडिया ,वरुणा सेवा ट्रस्ट एवं साकेत सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में वन विभाग के सहयोग से "एक व्यक्ति - एक वृक्ष अभियान" के अंतर्गत साकेत नगर संकट मोचन में स्थित पार्क में एक वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम डॉ सुनील कुमार श्रीवास्तव एमडी सृजन आईएएस अकैडमी के द्वारा अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय बाबूलाल जी के पुण्य स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु उनकी तेरहवीं पर उनकी उम्र के बराबर 86 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु एक उत्कृष्ट सामाजिक उदाहरण प्रस्तुत किया।