'जहर' बेचने वालों को पुलिस ने किया एक्सपोज

गोरखपुर, यूपी। जहरीली शराब से हो रही मौतों को रोकने पुलिस छापामार कार्रवाई कर रही है।

Share this Video

गोरखपुर, यूपी। जहरीली शराब से हो रही मौतों को रोकने के पुलिस छापामार कार्रवाई कर रही है। कुशीनगर के विशुनपुरा थाने की पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल और बोतलें जब्त की हैं। पुलिस ने इनके पास से एक कार भी पकड़ी है।

एसपी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि यह गैंग जहरीली शराब की पैकिंग कर देशी शराब की दुकानों पर सप्लाई करता था। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुशीनगर के दो सेवरही थाना क्षेत्र के निवासी है, जिसमें पहला अविनाश जायसवाल भीखमपुर का निवासी है। जबकि दूसरा राधेश्याम गुप्ता गौरी इब्राहिम का निवासी है। तीसरा उमाशंकर वर्मा देवरिया जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Related Video