शराबी के सामने पस्त नजर आए पुलिसकर्मी, हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

यूपी के हरदोई में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में बिलग्राम कोतवाली में जमकर हंगामा मचाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के दौरान शराबी ने पुलिस वालों के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की है। शराबी के हईवोल्टेज ड्रामे के आगे पुलिसकर्मी भी पस्त नजर आए।

Share this Video

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में बिलग्राम कोतवाली के अंदर शराबी द्वारा किए जा रहे हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के दौरान शराबी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिंदाबाद के नारे के साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता और गाली-गलौज करता नजर आया। थाना प्रभारी के साथ पुलिसकर्मियों ने भी शराबी को समझाने की लेकिन इसके बाद भी पुलिस शराबी को संभाल नहीं पाई। करीब 45 मिनट तक चले इस हंगामे के बाद शराबी कैंपस में पेड़ के नीचे बैठ कर गाली गलौज करता रहा। इस दौरान पुलिस द्वारा शराबी को समझाने की सारी कोशिश नाकामयाब रही। वहीं इस पूरे मामले पर पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस ने शराबी अशोक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है।

Related Video