भूमि पूजन के दौरान सामने आया नरेन्द्र मोदी के गौत्र का नाम, आप भी जानिए आखिर क्या है

वीडियो डेस्क। अयोध्या में राम जन्मभूमि हुआ। अभिजीत मुहूर्त में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन सम्पन्न हो गया। इस तरह 500 साल बाद वो घड़ी आई, जिसकी प्रतीक्षा करोड़ों हिंदुओं को थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि परिसर में साधु-सतों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया। इस दौरान पीएम मोदी का गौत्र भी बोला गया।  मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास हुआ। पूरे अनुष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत पूजा में बैठे। इससे पहले पीएम मोदी दिल्ली से लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचे। पीएम सबसे पहले हनुमान गढ़ी गए। यहां पूजा अर्चना की। इसके बाद रामजन्मभूमि परिसर गए और रामलला को साष्टांग दंडवत किया। पीएम मोदी देश के पहले ऐसे पीएम हैं, जिन्हें राम लला के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। भूमिपूजन स्थल पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, संघ प्रमुख मोहन भागवत और योग गुरु बाबा राम देव समेत तमाम संत और मेहमान मौजूद रहे।

/ Updated: Aug 05 2020, 02:51 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। अयोध्या में राम जन्मभूमि हुआ। अभिजीत मुहूर्त में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन सम्पन्न हो गया। इस तरह 500 साल बाद वो घड़ी आई, जिसकी प्रतीक्षा करोड़ों हिंदुओं को थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि परिसर में साधु-सतों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया। इस दौरान पीएम मोदी का गौत्र भी बोला गया।  मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास हुआ। पूरे अनुष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत पूजा में बैठे। इससे पहले पीएम मोदी दिल्ली से लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचे। पीएम सबसे पहले हनुमान गढ़ी गए। यहां पूजा अर्चना की। इसके बाद रामजन्मभूमि परिसर गए और रामलला को साष्टांग दंडवत किया। पीएम मोदी देश के पहले ऐसे पीएम हैं, जिन्हें राम लला के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। भूमिपूजन स्थल पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, संघ प्रमुख मोहन भागवत और योग गुरु बाबा राम देव समेत तमाम संत और मेहमान मौजूद रहे।