वाराणसी पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, सर्किट हाउस में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मानित

 नवरात्र में माता विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के लिए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को वाराणसी पहुंचे। कलराज मिश्र दोपहर बाद विंध्यवासिनी धाम मिर्जापुर के लिए रवाना होंगे। इसके पहले सर्किट हॉउस पहुँचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
 

/ Updated: Apr 06 2022, 04:53 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: नवरात्र में माता विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के लिए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को वाराणसी पहुंचे। कलराज मिश्र दोपहर बाद विंध्यवासिनी धाम मिर्जापुर के लिए रवाना होंगे। इसके पहले सर्किट हॉउस पहुँचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

कलराज मिश्र ने कहा कि गोरखपुर के मंदिर में जो घटना हुई है वह बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह से अकेले व्यक्ति हथियार लेकर ललकार कर मारने के लिए जाना ये उसके दुःसाहस का परिचायक है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर निश्चित रूप से कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीँ राजस्थान के करौली में नवरात्रि के प्रथम दिन हुई घटना को दुःखद बताया और कहा कि जांच की जा रही है दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 
हमला उसके दुस्साहस को दर्शाता है
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि एक अकेले व्यक्ति का हथियार लेकर सुरक्षाकर्मियों पर हमले के लिए जाना उसके दुस्साहस को दर्शाता है। ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। राजस्थान के करौली में हुई हिंसा और पथराव की घटना को दुःखद और निंदनीय बताते हुए उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही हैं। जांच के बाद सारे तथ्य सामने आएंगे तो हर हाल में उचित करवाई की जाएगी।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि कुछ बाध्यता है, उसके आधार पर दाम बढ़ते हैं। इससे ज्यादा हम कुछ नहीं कह सकते हैं। बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र दर्शन-पूजन के लिए दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर आए हुए हैं।