जलने से पहले बारिश से क्षतिग्रस्त हुए रावण, कहीं क्रेन से उठाने की कोशिश तो कहीं भरा पानी

कानपुर औऱ लखनऊ समेत कई जगहों पर बारिश के बाद रावण के पुतले के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस बीच आयोजन को संपन्न कराने के लिए अब फिर से तैयारी जारी है।

/ Updated: Oct 05 2022, 03:50 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: यूपी के कई जिलों में सुबह से ही भारी बारिश जारी है। इस बीच लखनऊ और कानपुर में दशहरा मेला और रावण दहन का रंग फीका पड़ गया है। कई जगहों पर रावण के पुतले पूरी तरह से भीग गए हैं। कानपुर का सबसे प्रतिष्ठित परेड रामलीला का रावण तो तहस-नहस हो चुका है। 

बरसात थमने के बाद एक बार फिर से प्रयास किया जा रहा है कि रावण के पुतले को ठीक किया जा सके। हालांकि आयोजकों का कहना है कि बारिश के बाद उनकी तैयारियों पर पूरी तरह से ही पानी फिर गया। अब वह किसी तरह से शाम से पहले जो कुछ संभल पाए उसे ठीक करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। आपको बता दें कि बारिश के चलते रामलीला स्थलों पर खड़े पुतले पूरी तरह से भीग गए हैं। इसमें से कई तो तेज हवा के चलते गिर भी गए हैं। ऐसे में अब रावण दहन को लेकर संशय बना हुआ है।