बदमाशों के दिखने की अफवाह के बाद फैली दहशत, आधा दिन खेतों में खाक छानती रही सीतापुर पुलिस 

सीतापुर में बदमाश दिखने की अफवाह फैलने के बाद पुलिस दिनभर खेतों में खाक छानती रही। इस बीच ग्रामीण भी परेशान नजर आए। कथिततौर पर हथियारों से लैस बदमाशों ने वहां हवाई फायरिंग भी की। 

Share this Video

सीतापुर जनपद के पिसावां थानाक्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को मुस्तफाबाद गांव के बाहर बदमाशों द्वारा फायर करने की अफवाह सुनकर इलाके में दहशत फैल गयी। मौके पर पहुंचे आधा दर्जन पुलिस के जवान पूरा दिन खेतों में खाक छानते रहे, लेकिन बदमाशों का कोई पता नही चला।

थानाक्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी बिनय पुत्र छत्रपाल घास लेने व गुड्डी शौंच को खेतों की तरफ गयी थी। उसी दौरान गांव के कुछ लोग बदमाश होने की अफवाह फैलाने लगे। शौंच को गयी गुड्डी भय के चलते बेहोश होकर गिर पड़ी। वहीं अफवाह सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण हथियारों से लैस होकर खेतों की तरफ दौड़ पड़े। लोगो के अनुसार बदमाशो द्वारा ग्रामीणों पर दो राउंड हवाई फायरिंग की गयी, जवाब में ग्रामीणों ने भी कई राउंड हवाई फायरिंग की। सूचना पाकर मौके पर मय हमराही के पहुंचे एसआई जीवनचन्द जोशी व पीआरवी पुलिस द्वारा पूरे दिन खेतों में खाक छानते रहे लेकिन बदमाशो का कोई पता नही चला।

Related Video