मिड डे मील में बच्चों को खिलाया जा रहा नमक और चावल, अयोध्या के प्राथमिक विद्यालय का वीडियो हुआ वायरल
यूपी के अयोध्या जनपद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ बच्चे मिड डे मील में नमक और चावल खाते हुए दिखाई पड़ रहें। वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।
अयोध्या जनपद में मिड डे मील में बच्चों को नमक और चावल खिलाए जाने का मामला सामने आया है। वीडियो जनपद के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय का है। वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी के द्वारा जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
वायरल हो रहा वीडियो अयोध्या जनपद के चौरेबाजार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डीहवा पांडे का पुरवा बैंती का है। मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नितीश कुमार ने प्रिंसिपल को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है। इसी के साथ ग्राम प्रधान को भी नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को किसी ग्रामीण के द्वारा ही वायरल किया गया है।