हरदोई: खेत में गाय को देखकर हैवानियत पर उतरे दबंग, भाला मारकर कर दी हत्या

हरदोई स्थित सांडी थाना क्षेत्र के आदमपुर में भाला मारकर गाय की हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसमे पीड़ित रामचंद्र ने आरोप लगाया है कि मानसिंह के खेत में उसकी गाय चली गई। जिससे नाराज मानसिंह ने अपने बेटों के साथ मिलकर गाय को भाला मार दिया।

Share this Video

हरदोई: यूपी के हरदोई स्थित सांडी थाना क्षेत्र के आदमपुर में भाला मारकर गाय की हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसमे पीड़ित रामचंद्र ने आरोप लगाया है कि मानसिंह के खेत में उसकी गाय चली गई। जिससे नाराज मानसिंह ने अपने बेटों के साथ मिलकर गाय को भाला मार दिया। पीड़ित रामचंद्र के घर में बारात थी, वह चौथ करा रहा था। जब गाय को भाला मारने की सूचना रामचंद्र को मिली तो वह बदहवास हो गया, उसने देखा कि उसकी पालतू गाय मानसिंह के खेत में पड़ी है। जिसे मानसिंह व उसके पुत्रों ने भाला मारकर मौत के घाट उतारा है। पीड़ित रामचंद्र ने सांडी पुलिस से शिकायत करते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित ने सांडी थाने पर गाय को भाला मारने की शिकायत की है। जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर सभी पहलुओं की जांच में जुटी है।

Related Video