गन्ने का भुगतान न होने और अधिकारियों की वसूली से नाराज किसान करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

यूपी के शामली में किसान जल्द ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरूआत करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने इसको लेकर जानकारी साझा की है। 

/ Updated: Aug 27 2022, 04:50 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शामली जनपद की सिटी नगर पालिका में भारतीय किसान यूनियन के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राहकों से अवैध वसूली की जा रही है। इसी के साथ उनके द्वारा गौशाला के गोवंश में बीमारी को लेकर कार्रवाई की मांग की गई। जानकारी दी गई कि 5 सितंबर को कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना होगा। मिलों को गन्ने पर बकाया भुगतान न करने और अधिकारियों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया गया।

आपको बता दें कि मामला शामली जनपद के विद्युत बिजली घर का है। जहां पर कल विद्युत विभाग में आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुरा में चेकिंग के दौरान मारपीट के मामले में आरोपी द्वारा दबाव बनाने और  महिला के झूठे केस में फंसाने के धमकी दी गई। उसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने विद्युत विभाग के द्वारा गलत मुकदमे लिखा जाने और पुलिस पर अतिरिक्त दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए वसूली की बात कही है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेनपाल सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग के पदाधिकारी गलत तरीके से किसानों के घर में जाकर बिजली की वीडियो बनाते हैं और फिर वसूली करने के लिए दबाव बनाते हैं।