गाड़ी के चालान से कटी थाने की लाइट, विद्युत विभाग के संविदाकर्मी ने ट्रैफिक पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

यूपी के जिले शामली में गाड़ी का चालान कटने से थाने की लाइट काट दी। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने संविदाकर्मी का चालान ये कहते हुए काटा की विद्युत विभाग लूट खसोट करता है, अधिक पैसे लेता है इसलिए इनका चालान काटना चाहिए। 

/ Updated: Aug 24 2022, 12:21 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शामली: उत्तर प्रदेश के जिले शामली के थाना भवन क्षेत्र के कस्बा में पुलिस विभाग और विधुत विभाग की कार्यवही को लेकर हठधर्मी सामने आयी है। जहां पुलिस द्वारा चेकिंग के समय संविदा कर्मी लाइनमैन का चालान काटने पर नाराज विद्युत कर्मियों ने बकाया भुगतान को लेकर थाने का कनेक्शन काट दिया है। जिसकी वीडियो उसके साथ ने बना कर खुद वायरल  कर दी है अब ये यह मामला बना चर्चा का विषय। शहर के थाना भवन क्षेत्र के कस्बा का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें विद्युत कर्मी थाने के बाहर लगे विद्युत पोल से थाने का विद्युत कनेक्शन काटता नजर आ रहा हैं। वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि थाना भवन में बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मी लाइनमैन मेहताब का चरथावल तिराहे पर मोटरसाइकिल पर चालान काट दिया। जिसमें पुलिस द्वारा उसका ₹6000 का जुर्माना लगाया गया।  जिसके बाद उसने आक्रोश में आकर थाना भवन पर बिजली के बिल के बचे होने पर अपना गुस्सा थाने की बिजली काट कर दिखाया है, वही अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही।

वीडियो की पड़ताल की गई तो संविदा कर्मी लाइनमैन का कहना है कि उसकी तनख्वाह ₹5000 है और उसका ₹6000 का चालान काट दिया गया। वह मोटरसाइकिल पर लाइन चेक करने के बाद आ रहा था, उसने हेलमेट नहीं पहना था। ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया और हेलमेट के लिए कहा उसने कहा कि मैं विद्युत लाइन देख कर आया है, आगे से हेलमेट का इस्तेमाल करूंगा और नियमों का पालन करूंगा। पुलिस ने यह कहते हुए उसका चालान काट दिया की विद्युत विभाग के कर्मचारी लूट का खसोट करते हैं, अधिक बिल भेजते हैं और विद्युत कर्मचारी है तो चालान जरूर काटे जाएंगे। जबकि उसके सामने ही कई लोगों को उन्होंने बिना चालान काटे भी छोड़ दिया। हालांकि घटना से यह बात तो बनती है कि एक ₹5000 की नौकरी करने वाला व्यक्ति ₹6000 के चालान को कैसे भुगतेगा। वहीं यह कहना कि अगर विद्युत कर्मचारी है तो चालान जरूर काटा जाएगा यह भी चर्चा का विषय बना है और विद्युत कर्मचारियों में पुलिस की इस कार्यप्रणाली से आक्रोश बना है।