बच्चों के सामने ही प्रिंसिपल को टीचर ने जमकर दी गालियां, वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आए अधिकारी

सीतापुर के गोंदलामऊ ब्लॉक में प्राइमरी विद्यालय का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक टीचर ने महिला प्रिंसिपल को जमकर गालिया दीं। मामले में आरोपी पर गाज भी गिराई गई है। 

Share this Video

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में प्राथमिक विद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अध्यापक महिला प्रिंसिपल को जमकर गाली दे रहा है। प्रिंसिपल के साथ में अपशब्दों का इस्तेमाल उस दौरान किया गया जब बच्चे भी सामने मौजूद थे। टीचर अटेंडेंस रजिस्टर में अनुपस्थिति लगाने से नाराज था और इसी के चलते उसने प्रिंसिपल को गालियां दीं। मामले में डीएम के आदेश पर सहायक अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी के साथ बीएसए ने बड़ा एक्शन लेते हुए टीचर को निलंबित कर दिया है।

वायरल हो रहा वीडियो गोंदलामऊ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय करणपुर का है। यहां टीचर के द्वारा प्रिंसिपल को जमकर गाली दी जा रही हैं। मामले में प्रिंसिपल ने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद भी अधिकारियों ने आरोपी टीचर पर पहले कोई एक्शन नहीं लिया। डीएम से शिकायत के बाद केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। 

Related Video