स्कूल प्रबंधक ने प्रिंसिपल से की दस हज़ार रुपये की मांग, मना करते ही कनपटी पर लगा दी पिस्टल

यूपी के सीतापुर जिले में स्कूल प्रबंधक ने प्रिंसिपल से दस हजार रुपए की मांग की। लेकिन प्रिसिंपल के मना करने पर चप्पल द्वारा पिटाई कर दी। इसकी जानकारी प्रधानाचार्य ने जब अपनी पत्नी और बेटे को दी तो कॉलेज पहुंचने पर प्रबंधक ने उनको जान से मारने की धमकी दी।  

/ Updated: Jun 16 2022, 01:12 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सीतापुर: सोशल मीडिया पर एक स्कूल प्रबंधक की दबंगई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आरोप है कि स्कूल प्रबंधक ने बुजुर्ग प्रधानाचार्य की चप्पलों से पिटाई की। प्रबंधक की इस हरकत की जानकारी प्रधानाचार्य ने बेटे और पत्नी को दी। कुछ ही देर में पत्नी और बेटे ने कॉलेज में पहुंचकर इस हरकत पर नाराजगी जताई तो प्रबंधक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर जान से मारने की धमकी दी। 

दरअसल यह पूरा मामला सीतापुर के लहरपुर कोतवाली इलाके का है। शहर में स्थित किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार तिवारी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तालगांव के रहने वाले हैं। बीते बुधवार को उन्होंने थाने में तहरीर देकर कॉलेज के प्रबंधक सलिल कुमार पर गंभीर आरोप लगाए है। प्रिसिंपल द्वारा तहरीर में बताया है कि बुधवार की सुबह रोज की तरह स्कूल पहुंचे और अपने काम में लग गए लेकिन इसी समय स्कूल प्रबंधक पहुंचे और दस हजार रुपए सुविधा शुल्क की मांग करने लगे। रुपए देने से मना करने पर विवाद बढ़ा तो स्कूल प्रबंधक ने चप्पलों से पिटाई कर दी।

आरोप है कि प्रबंधक ने बुजुर्ग प्रधानाचार्य को चप्पलों से पीट दिया। इतना ही नहीं पिता द्वारा जानकारी मिलने के बाद बेटे ने मोबाइल पर वीडियो बनाते हुए प्रबंधक से पिटाई का कारण पूछा तो उल्टा-सीधा जवाब देने लगे। तनाव की स्थिति पैदा होते ही स्कूल प्रबंधक ने रिवॉल्वर निकालकर जान से मारने की धमकी दी।