लखनऊ पुलिस की जीप में सांप ने जमाया कब्जा, एक घंटे के रेस्क्यू के बाद आया काबू में, देखें वीडियो

शनिवार देर शाम राजधानी लखनऊ के मानक नगर थाने की सरकारी जीम में एक जहरीला सांप घुसकर बैठ गया। इस दौरान सांप ने जीप की स्टेयरिंग और डैश बोर्ड पर कब्जा जमा लिया। जीप में सांप घुसने से पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया

Share this Video

लखनऊ(Uttar Pradesh ). शनिवार देर शाम राजधानी लखनऊ के मानक नगर थाने की सरकारी जीम में एक जहरीला सांप घुसकर बैठ गया। इस दौरान सांप ने जीप की स्टेयरिंग और डैश बोर्ड पर कब्जा जमा लिया। जीप में सांप घुसने से पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। जीप में सांप के चलते काफी देर तक गश्त के लिए जाने को तैयार सरकारी जीप खड़ी रही। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आरडीएसओ के अफसर प्रदीप पात्रा ने तकरीबन 1 घंटे के प्रयास के बाद सांप को काबू में किया। जिसके बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। 

Related Video