सपा सांसद डॉ. एस टी हसन ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा - 'बुलडोजर चलाने के लिए न करें हिंदू- मुसलमान'

आज जुम्मे की नमाज के बाद जब  डॉ एसटी से उनकी प्रतिक्रिया आज दिल्ली में होने वाली एमसीडी की कार्यवाही पर ली तो सपा सांसद कहने लगे कि हिन्दू-मुसलमान मत करिए वो सब गरीब लोग हैं। इंसानो की बात करिये। उनसे ये मालूम करिए कि इन गरीबों का कसूर क्या था।

Share this Video

मुरादाबाद: दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर चले बुल्डोजर के बाद हुई राजनीति में सपा ने भी एक प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी में सपा सांसद डॉ एसटी हसन की निगरानी में भेजा था। जहां पहुंच कर सपा जनप्रीतिनिधियों ने सीधे तौर पर कहा था कि भाजपा सरकार मुस्लिमों को टारगेट कर रही है। इस मे मुरादाबाद सांसद ने भी भाजपा पर जमकर हमला बोला था। लेकिन आज जुम्मे की नमाज के बाद जब डॉ एसटी से उनकी प्रतिक्रिया आज दिल्ली में होने वाली एमसीडी की कार्यवाही पर ली तो सपा सांसद कहने लगे कि हिन्दू-मुसलमान मत करिए वो सब गरीब लोग हैं। इंसानो की बात करिये। उनसे ये मालूम करिए कि इन गरीबों का कसूर क्या था। जिन पर बुल्डोजर चलाया है। सपा सांसद सवालों पर बचते नजर आए है। वही इस बार सड़कों पर नमाज नही होने पर पूछे गए सवाल पर बोले कि अदालतों के आदेश है और हम लोग कानून मानने वाले लोग हैं इसलिए उसका पालन किया जा रहा है।

Related Video