आदिपुरुष फिल्म को लेकर सपा सांसद एसटी हसन ने दिया बयान, कहा- सनातन धर्म ही नहीं मुस्लिमों का भी हो रहा अपमान

सपा सांसद एसटी हसन की ओऱ से आदिपुरुष फिल्म को लेकर नाराजगी जताई गई। उन्होंने कहा कि इस फिल्म से सनातन धर्म ही नहीं बल्कि मुस्लिमों का भी अपमान हो रहा है। 

Share this Video

सपा सांसद एसटी हसन ने आदिपुरुष फिल्म को लेकर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के किरदार की वजह से सनातन धर्म ही नहीं बल्कि मुस्लिमों का भी अपमान हो रहा है। लिहाजा इस तरह की चीजों को रोकना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि यदि गरबा में मुस्लिमों के जाने पर हिंदुओं को परेशानी है तो ऐसी जगह पर नहीं जाना चाहिए। लेकिन वहां मारपीट की जो घटनाएं सामने आ रही हैं वह पूरी तरह से गलत हैं। 
एसटी हसन ने कहा कि मुस्लिमों को उस जगह पर बिल्कुल भी नहीं जाना चाहिए जहां हिंदुओं का धार्मिक कार्यक्रम हो रहा है और उनके जाने से हिंदुओं को आपत्ति हो। कई जगहों पर आपसी सौहार्द के साथ आज भी त्योहार मनाए जाते हैं। लेकिन यदि आपके जाने से किसी को दिक्कत हो रही है तो ऐसी जगह पर आप बिना बुलाए क्यों जा रहे हैं। 

Related Video