नरसिंहानंद सरस्वती के बयान पर सपा सांसद ने किया पलटवार, कहा- कुछ लोग मुल्क की एकता को तोड़ना चाहते

समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने नरसिंहानंद सरस्वती के बयान पर पलटवार किया। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी और संघ पर भी जमकर निशाना साधा। 

Share this Video

मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने संघ और बीजेपी पर निशाना साधा। एसटी हसन ने कहा कि जिन लोगों ने जंगे आजादी में हिस्सा ही नहीं लिया और अंग्रेजों का साथ दिया वो लोग आज सबसे बड़े राष्ट्रभक्त बनना चाहते हैं। यह निशाना उनके द्वारा चलाए जा रहे तिरंगा और डीपी अभियान को लेकर साधा गया। 

इसी के साथ उन्होंने नरसिंहानंद सरस्वती के बयान पर भी उन्हें आड़े हाथों लिया। सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने संघ पर हमलावर होते हुए कहा कि 75 साल के बाद अपनी डीपी पर तिरंगा लगाया है। खुशी की बात है 75 साल बाद इन्हें होश आया।

Related Video