सपा सांसद ने आज की राजनीति को बताया अपनी बदनसीबी! इन संगठनों पर बैन लगाने की मांग की

यूपी के मुरादाबाद से सांसद डॉ एसटी हसन ने आज की राजनीति को अपनी बदनसीबी बताया है। उन्होंने फौरन कई संगठनों पर बैन लगाने की मांग की है। जो भी संगठन लोगों को बांटते हैं उन पर रोक लगाने की मांग की गई है। 

/ Updated: Dec 26 2022, 04:31 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने आसाम का एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम के समर्थन वाला बयान सामने आया है। दरअसल पिछले दिनों अमीनुल इस्लाम ने संघ और बजरंग दल जैसे संगठनों को पीएफआई से हजार गुना ज्यादा खतरनाक बताते हुए विवादित बयान दिया था। जिसके बाद से वो हिन्दू संगठनों के निशाने पर आ गए थे, आज उन्ही के सुर में सुर मिलाते हुए सपा सांसद ने भी बिना संघ का नाम लिए सभी संगठनों पर बैन लगाने वाला बयान दिया है।

डॉ एसटी हसन का कहना है कि देखिए हर उस संस्था पर बैन लगना चाहिए जो हिंदुस्तान में रहने वाले लोगो के बीच मे नफरते पैदा करते है दरारे पैदा करते है दिलो को बांटते है। आज की जो राजनीति हमारे देश के अंदर हो रही है हमे एहसास है और ये हम अपनी बदनसीबी समझते है की राजनीति न तो विकास पर हो रही है न रोजगार पर हो रही है न महंगाई पर हो रही है न किसान पर हो रही है। राजनीति हो रही है तो सिर्फ हिन्दू -मुसलमान पर। यह राजनीति हमारे देश के भविष्य के लिए बहुत खतरनाक है।