बीजेपी पर हमलावर हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कहा- भाजपा की मनमानी का सबक अगले चुनाव में सिखाएगी जनता 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाने की दिशा में काम करेगी। 

Share this Video

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव औरैया पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने बीते दिनों हुई कई घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार में शुरू हुई एंबुलेंस सेवा और डायल 100 सेवा का मौजूदा समय में खस्ताहाल हो चुका है। 
अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेगी। भाजपा ने जो भी वादे चुनाव से पहले किए थे वह सभी झूठे साबित हुए हैं। बेरोजगारी बड़ी समस्या बनकर हम सभी के सामने है। 

Related Video