राष्ट्रगान में बाधा बना मंदिर का स्पीकर, पीठाधीश्वर मौनी महाराज समर्थकों के साथ धरने पर बैठे 

अमेठी जनपद में तिरंगा यात्रा के दौरान मंदिर का स्पीकर राष्ट्रगान में बाधा बना। इसके बाद पीठाधीश्वर मौनी महाराज अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए औऱ कार्रवाई की मांग की। 

Share this Video

अमेठी: तिरंगा यात्रा निकालते समय राष्ट्रगान में उत्पन्न हुई बाधा को लेकर परमहंस आश्रम सगरा बाबूगंज के पीठाधीश्वर मौनी जी महाराज अपने तमाम समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। राष्ट्रगान चलते समय बगल के मंदिर पर तेज आवाज में गीत बजने से नाराज मौनी स्वामी परमहंस आश्रम टीकरमाफी में धरना दे रहे हैं। 
मौनी महाराज का कहना है कि राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेंगे, इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मौके पर पहुंचे SHO परशुराम ओझा और पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज यादव ने मौके पर पहुंचकर मान मनौव्वल करते हुए मौनी स्वामी से तहरीर लेकर अभियुक्तों के खिलाफ़ कार्यवही करने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया।

Related Video