BHU में छात्र-छात्राओं ने जमकर काटा हंगामा, जानिए आखिर क्यों सेमेस्टर परीक्षा को लेकर बड़े आंदोलन की चेतावनी
वाराणसी में छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा काटा। कहा गया कि बीएचयू में कोर्स पूरा न करवाए जाने के बाद भी परीक्षाएं करवाई जा रही है। इस बीच सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सेंट्रल ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया।
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा काटा। यहां छात्र-छात्राओं में बिना कोर्स पूरा करवाए ही परीक्षा करवाए जाने से को लेकर आक्रोश देखा गया। इस दौरान छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग की।
आपको बता दें कि सैकड़ों की संख्या में सेंट्रल ऑफिस पर छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बीएचयू के कला संकाय के छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया और जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सेमेस्टर परीक्षा को लेकर अपनी मांग न पूरी किए जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई।