उन्नाव में टॉर्च की रोशनी में हो रहा मरीजों का उपचार, इमरजेंसी से लेकर ओपीडी वार्ड तक छाया हुआ है अंधेरा 

उन्नाव में अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है। यहां टार्च की रोशनी में मरीज का इलाज हो रहा है। बताया जा रहा है कि बिजली सप्लाई बाधित होने के चलते यहां अंधेरे में इलाज किया जा रहा था। 

/ Updated: Aug 06 2022, 04:34 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  बृजेश पाठक चिकित्सा व्यवस्था को लेकर अलर्ट नजर आते हैं इतना ही नहीं खुद अस्पतालों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश देते हैं। ऐसे में  उन्नाव का स्वास्थ्य विभाग कितना संजीदा है वीडियो में साफ जाहिर हो रहा है। दरअसल उन्नाव जिला अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें एक मरीज का उपचार टार्च की रोशनी में किया जा रहा। जबकि अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था है इलेक्ट्रीशियन मौजूद होते हैं इसके बावजूद भी डॉक्टरों को अंधेरे में उपचार करने में मजबूर हैं। वही इस मामले में सीएमएस ने बिजली सप्लाई को कोसा है।

जिला अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर आते हैं। तेजी से वायरल होने इस वीडियो में एक मरीज का ECG रोशनी में किया जा रहा है। वीडियो आते ही तरह-तरह के स्वास्थ्य महकमे में सवाल खड़े होना शुरू हो गए। शहर के पितांबर नगर के रहने वाले चंद्र प्रकाश पांडे देर रात सीने में दर्द होने की वजह से उपचार कराने आए। जिसका जिला अस्पताल में डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में ईसीजी कर रहे थे। वही किसी ने इसका वीडियो बना लिया और व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दिया देखते ही देखते हैं या वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ओर उन्नाव की स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े हो रहे है। जब इस मामले में  उन्नाव जिला अस्पताल के सीएमएस एसके श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। दरअसल जिस समय मरीज का ईसीजी हो रहा था उसी दरमियान ट्रांसफार्मर में खराबी आने के कारण लाइट चली गई थी ईसीजी करना जरुरी था इस वजह से डॉक्टर कोटा की रोशनी में करना पड़ा अस्पताल में तैनात इलेक्ट्रिशियन लाइट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे हैं।