नकली खाद व जिंक बनाने वाली फैक्ट्री का बड़ा खुलासा, छापेमारी के दौरान मिली इस तरह से पैकेजिंग

यूपी के जिले उन्नाव में नकली खाद व जिंक बनाने वाली फैक्ट्री का बड़ा खुलासा हुआ है। कृषि विभाग की टीम द्वारा छापेमारी में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से पैकेजिंग का सामान भी मिला है। जिसमें पैकेजिंग करके यह नकली उर्वरक और जिंक सप्लाई किया जाता था। 

/ Updated: Aug 26 2022, 10:54 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में नकली उर्वरक (खाद), जिंक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। छापेमारी में भारी मात्रा में नकली उर्वरक और जिंक बनाने का माल और ब्रांडेड कंपनियों के नाम के पैकेजिंग मैटेरियल भी मिले हैं। जिसमें पैकेजिंग करके यह नकली उर्वरक और जिंक सप्लाई किया जाता था। खाद बीज की दुकान की आड़ में काला कारोबार किया जा रहा था। 10 लाख से अधिक कि कीमत का माल बरामद किया है। दुकानदार के खिलाफ CDO के आदेश पर मौरावां थाना में मुकदमा जिला कृषि अधिकारी ने किया है। 

शहर के मौरावां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में भोला बीज भंडार पर नकली उर्वरक और जिंक बनाने का खेल चल रहा था। मुखबिर की निशानदेही पर जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा ने गुरुवार दोपहर बाद टीम के साथ छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा को इनपुट मिले थे की मौरावां में नकली उर्वरक, जिंक बनाकर उन्हें ब्रांडेड कंपनियों के नाम काम पर पैकेजिंग करके बेचा जाता था। जिसको लेकर जिला कृषि अधिकारी ने टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान पर कृषि विभाग की टीम ने एसडीएम पुरवा को जानकारी दी। कृषि विभाग की टीम, एसडीएम पुरवा और पुलिस ने छापेमारी की तो यहां भारी मात्रा में नकली उर्वरक, जिंक बनाने का कच्चा मटेरियल और पैकेजिंग की मशीनें मिली। इसके साथ यहां बड़ी संख्या में ब्रांडेड कंपनियों के खाली रैपर भी मिले हैं। जिनमें पैकेजिंग कर इन्हें सप्लाई किया जाता था। जिला कृषि अधिकारी ने उसका वीडियो भी बनाया। जिसमें नकली उर्वरक, नकली जिंक, पैकेजिंग मैटेरियल जब्त किया है। 100 से अधिक नकली खाद की बोरियां व बड़ी मात्रा में मैटेरियल जब्त किया गया है। देर रात तक कार्रवाई चली है। बीज भंडार व गोदाम को सीज किया गया है। दुकानदार भोला के खिलाफ सीडीओ दिव्यांशु पटेल के आदेश पर जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा ने मौरावां थाना में मुकदमा दर्ज कराया है और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है । 

सीडीओ  दिव्यांशु पटेल ने बताया कि विगत वर्ष मेरे द्वारा स्वयं कुछ वेश बदलकर भी कार्रवाई गई थी। नकली खाद पर हम लोगों की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में जिला कृषि अधिकारी को मेरे द्वारा निर्देश दिया गया कि इस तरह की जो भी एक्टिविटी जनपद में हो रही है उन पर नजर रखे और लगातार छापेमारी करें। इस संबंध में उनके द्वारा छापेमारी की गई और सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत करा दिया गया है। इस संबंध में इतना कहना चाहूंगा कि जिला प्रशासन और नकली खाद बड़ी गंभीरता से काम कर रहा है और हमारे सभी कृषक भाई नकली खाद के संबंध में कोई भी सूचना हो तो मेरे कार्यालय में सूचना दे। उसके बाद प्रभावी व सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।