उन्नाव में टॉर्च की रोशनी में हो रहा मरीजों का इलाज, सरकारी अस्पताल का हैरान करने वाला वीडियो आया सामने

यूपी के जिले उन्नाव में सरकारी अस्पताल की एक बार फिर पोल खुल गई है। यहां पर मोबाइल टॉर्च की रोशनी से इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का इलाज हो रहा है। इतना ही नहीं टॉर्च की रोशनी से मरीजों को दवाइयां भी लिखी जा रही है।

/ Updated: Aug 17 2022, 12:23 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेशवासियों के लिए हर क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार कोशिशे कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग में लगातार हो रही लापरवाही के कई मामले पहले भी आ चुके है। ऐसा ही एक मामला राज्य के उन्नाव जिले से सामने आया है। यहां की बांगरमऊ सीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के दावों की एक बार फिर पोल खुल गई है। अस्पताल की सच्चाई को उजागर करती एक बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। 

अस्पताल में परिजन मरीज को लेकर इमरजेंसी में पहुंचे तो वहां पर मौजूद चिकित्सक उसका इलाज मोबाइल फ्लैश की रोशनी में कर रहा थे। इसके पीछे की वजह अस्पताल में बिजली का नहीं आना था। इस स्थिति में जनरेटर भी नहीं चलाया गया। इसका मतलब साफ है कि टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। बिजली के नहीं होने पर सरकारी अस्पताल में इलाज मोबाइल टॉर्च की रोशनी में होता है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि मरीजों की दवाइयां लिखी जाती और इंजेक्शन तक इसी स्थिति में दिए जाते है। अस्पताल में बिजली के न होने पर सारे काम मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किए जाते हैं। अस्पताल परिसर में रखा जनरेटर एक शोपीस बनकर रह गया है। सीएचसी बांगरमऊ अस्पताल में रोजाना घंटों बिजली गायब रहती है। इस मामले में अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह कहते हैं उन्हें अभी अभी पता चला है।

Read more Articles on