लेखपालों ने तहसीलदार के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप, देर रात काम कराने पर जमकर की नारेबाजी

यूपी के जिले उन्नाव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सत्यापन और देर रात कार्य कराने आदि समस्याओं को लेकर लेखपालों ने तहसील में प्रदर्शन किया। लेखपालों ने समस्याओं के निराकरण के लिए उपजिलाधिकारी को अवगत कराया है। उसके बाद उन्होंने आश्वासन देकर कहा कि जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा।

/ Updated: Aug 27 2022, 02:40 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव की बांगरमऊ तहसील परिसर में लेखपालों द्वारा तहसीलदार के खिलाफ गुरुवार रात आक्रोश व्याप्तकर नारेबाजी की। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को अपनी समस्याओं को अवगत कराने के बाद आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया। दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का व गाटो तथा आधे अधूरे नामों की सूची का सत्यापन का कार्य देर रात तक कराने के विरोध में जिलाध्यक्ष प्रवीण पटेल व तहसील अध्यक्ष नंदलाल के नेतृत्व में बीते गुरुवार की रात लेखपालों ने तहसीलदार दिलीप कुमार के विरुद्ध शोषण का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। लेखपालों का आरोप यह भी है कि उन्हें जुलाई माह का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। 

अन्य विभागों का काम तहसील प्रशासन द्वारा लेखपालों से कराकर मानसिक रूप से उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे लेखपालों में घोर आक्रोश व्याप्त है। धरने पर बैठे लेखपालों ने सर्वसम्मति से इन समस्याओं के निराकरण के लिए उपजिलाधिकारी को अवगत कराया और आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी उदित नारायण सेंगर ने बताया कि लेखपालों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर जल्द ही समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा लेकिन किसी प्रकार की लापरवाही और अनुशासनहीनता नहीं बर्दाश्त की जाएगी। इस मौके पर अब्दुल सफी, विनोद वर्मा, सौरभ सिंह, मनोज कुमार, निर्मल यादव, गोविंद स्वरूप, बृजेश आदि लेखपाल मौजूद रहे।