उन्नाव: नाग पंचमी पर शिव मंदिरों में गूंजे बोल बम के जयकारे, जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए लगी लंबी कतारें

नाग पंचमी के मौके पर मंदिरों में जमकर भीड़ देखी गई। इस बीच भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक और पूजा अर्चना को लेकर भी लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। 

Share this Video

उन्नाव जनपद के बांगरमऊ नगर के बिल्हौर मार्ग पर स्थित बौद्धश्वर बाबा के मंदिर परिसर में नाग पंचमी पर भारी भीड़ देखी गई। यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की। नगर के अलग-अलग मंदिरों में नाग देवता को दूध पिलाने और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई थी। 

नाग पंचमी के मौके पर हर तरफ लोग हाथ में पूजा की थाल व दूध को लिए हुए मंदिरों की ओर बोल बम के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते नजर आए। बौद्धश्वर बाबा मंदिर परिसर में विराजमान ज्ञानी गुरु ने बताया कि आज नाग पंचमी है और आज के दिन जो कोई सफेद नाग को दूध पिलाता है तो उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।

Related Video