गुरु पूर्णिमा में गंगा स्नान कर रहे युवक को आया दौरा, एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर परिजनों ने किया हंगामा

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक युवक की दौरा आने से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर जमकर हंगामा किया। इसकी बाद वहां पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

/ Updated: Jul 13 2022, 06:30 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में गुरु पूर्णिमा के दिन एक युवक को स्नान करने के दौरान दौरा आ गया। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव गौरियाकला के मजरा कन्हईखेड़ा निवासी रवी 18 पुत्र मनोहर अपने परिवार के साथ बुधवार 2 बजे रात बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित गंगा नदी नानामऊ घाट स्नान करने गया था जैसे ही वह गंगा के पानी मे घुटने तक पहुंचा तभी उसे दौरा आ गया और वह पानी में मुंह के बल गिर गया। यह देख परिजनों ने उसे पानी से निकाल लिया और 108 एंबुलेंस को सूचना लेकिन एम्बुलेंस आने पर देरी होने पर परिजन ई रिक्शा से सीएचसी ला रहे थे। तभी रास्ते में पीछे से आई एंबुलेंस में बिठाकर उसे सीएचसी लाए, जहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

यह देख परिजन एंबुलेंस के चालक व एमटी पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। हंगामा देख चालक और एमटी अपनी गाड़ी छोड़ मौके से भाग निकले। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। परिजन रामू गौतम ने बताया कि हम गंगा जी नहाने गए थे, परिवार से चार पांच लोग भाई ने भी हमारे साथ नहाया और उससे कहा कि अब चलो हम लोग नहा ले देखा कि भाई गिर गया पीछे से भागे। परिजनों ने बताया की हम लोग उठाकर उसको उल्टा किया, थोड़ा बहुत पानी चला गया, बुलाया बोला नहीं फिर हमने 108 नंबर डायल किया। एम्बुलेंस वालों ने आने की बात कही,  हमने कहा इमरजेंसी काल है, तुरंत आइए और वो आए नहीं। हमने ऑटो रिक्शा किया, वहां से लेकर चल दिया। परिजनों का आरोप है की 1 घंटे बाद एंबुलेंस मिली और भाई की रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों ने एंबुलेंस की लापरवाही का आरोप लगाया है।