उन्नाव पुलिस का गजब कारनामा, मानसिक बीमार नाबालिग पर मिनी गुंडा एक्ट में कार्रवाई

अचलगंज थाना पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। बदरका गांव के रहने वाले दयाराम का पड़ोसी से विवाद हो गया था । जिस पर पुलिस ने दयाराम , उसके नाबालिग मानसिक बीमार बेटे व बड़े बेटे शिवबरन के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की । जिसके बाद हद तो तब हो गई जब तत्कालीन बदरका चौकी प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने बिना किसी जांच के मानसिक बीमार नाबालिग पर मिनी गुंडा एक्ट में कार्रवाई कर दी ।

/ Updated: Jun 03 2022, 03:58 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: पुलिस का एक बार फिर गजब का कारनामा सामने आया है । जो बालक घर की शांति नहीं भंग कर सकता उस पर उन्नाव पुलिस ने मिनी गुंडा एक्ट की कार्यवाही की हैं विधानसभा चुनाव के दौरान  मानसिक रूप से बीमार के पिता दयाराम व पड़ोसी से विवाद हुआ था । जिस पर तत्कालीन बदरका चौकी प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने नाबालिग व उसके परिजनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की थी । तत्कालीन बदरका चौकी प्रभारी ने मानसिक रूप से बीमार के खिलाफ बिना जांच किए मिनी गुंडा एक्ट में कार्रवाई कर दी है । 30 मई को कोर्ट से नोटिस पहुंचने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया है । सीओ बीघापुर DP सिंह ने बताया कि प्रकरण आया है , जांच की जा रही है ।

अचलगंज थाना पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। बदरका गांव के रहने वाले दयाराम का पड़ोसी से विवाद हो गया था । जिस पर पुलिस ने दयाराम , उसके नाबालिग मानसिक बीमार बेटे व बड़े बेटे शिवबरन के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की । जिसके बाद हद तो तब हो गई जब तत्कालीन बदरका चौकी प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने बिना किसी जांच के मानसिक बीमार नाबालिग पर मिनी गुंडा एक्ट में कार्रवाई कर दी । 30 मई को नाबालिग मानसिक रूप से बीमार के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कोर्ट से नोटिस मिलने पर परिवार में हड़कंप मच गया । पूरे मामले में अचलगंज पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है । परिवार न्याय की गुहार लगाते घूम रहा है और पुलिस जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है । SP उन्नाव दिनेश त्रिपाठी पूरे मामले मे कैमरे पर बोलने से इनकार करते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही । एसपी उन्नाव ने सीओ बीघापुर को जांच कर रिपोर्ट तलब की है ।