हापुड़ में बॉयलर फटने से कई मजदूरों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हापुड़ में बॉयलर फटने से लगी आग में हुई 6 मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और जांच के निर्देश दिए। 
 

Share this Video

हापुड़: फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण छह मजदूरों की मौत की खबर सामने आयी है। वहीं, इस घटना में काफी संख्‍या में लोगों के घायल होने की आशंका है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं। इस वक्‍त राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हापुड़ में बॉयलर फटने से लगी आग में हुई 6 मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और जांच के निर्देश दिए। 

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। आग किस कारण लगी है, इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है। फैक्टरी में काम कर रहे कई लोग अपनी जान बचाकर बाहर निकल आए। उन्होंने कहा कि कई लोग अभी फैक्टरी में फंसे हुए हैं।

Related Video