सपा और सुभासपा के गठबंधन को लेकर ओपी राजभर आए सामने, बोले- अफवाह फैलाने का किया जा रहा काम

ओम प्रकाश राजभर मे मीड़िया से बातचीत के दौरान कहा कि आजमगढ़ उपचानव में सुहेलदेव पार्टी पूरी ताकत से समाजवादी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को जिताएगी। मैं ये बात इसलिए कह रहा हु क्योंकि तमाम लोग अफ़वाह फैला रहे हैं की गठबंधन टूट गया है और ओम प्रकाश राजभर नाराज़ हैं। हम और अखिलेश जातीगण जनगणना की लड़ाई लड़ रहे हैं।

Share this Video

लखनऊ: सपा औऱ सुभाषपा में गठबंधन तमाम तरह की बातें सामने आ रही थी। इसी बीच ओम प्रकाश राजभर गंठबंधन के बारे में बताते हुए कहा कि हमने और अखिलेश यादव ने अमन शांति के लिए गठबंधन किया है। लोग लगातार अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं।

ओम प्रकाश राजभर मे मीड़िया से बातचीत के दौरान कहा कि आजमगढ़ उपचानव में सुहेलदेव पार्टी पूरी ताकत से समाजवादी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को जिताएगी। मैं ये बात इसलिए कह रहा हु क्योंकि तमाम लोग अफ़वाह फैला रहे हैं की गठबंधन टूट गया है और ओम प्रकाश राजभर नाराज़ हैं। हम और अखिलेश जातीगण जनगणना की लड़ाई लड़ रहे हैं। लंबे समय से जातीगण जनगणना नही हुई लेकिन बिहार अब जातीगण जनगणना शुरू करने जा रहा है। हमने और अखिलेश यादव ने अमन शांति के लिए गठबंधन किया है। आज सिर्फ़ नफरत और हिंदू मुसलमान की बात हो रही है। 

साथ ही उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश के विकास के लिए गठबंधन किया है। इसलिए अगर किसी के मन में कोई भ्रम हो तो अपने मन से ये खयाल निकाल दें। हापुड़ में जो विस्फोट हुआ वो बहुत दुखदाई घटना है। शाहजहांपुर से बहका कर हापुड़ का ठेकेदार ले गया। वो कश्यप समाज के लोग हैं इसलिए सरकार ने मुआवजा तक नही दिया। 20लाख का मुआवजा कमसे कम देना चाहिए था।

Related Video