उदयपुर कांड के खिलाफ हिंदू संगठनों में आक्रोश, राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की मांग

थाना किशनी क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड पर आरएसएस,विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता नगर के रोडवेज बस स्टैंड पर एकत्रित हुए।उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की जघन्य हत्या पर हत्यारों का पुतला फूंककर जल्द फांसी पर लटकाने की मांग की।

/ Updated: Jun 29 2022, 07:03 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मैनपुरी: मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में कट्टरपंथियों द्वारा दर्जी कन्हैयालाल की जघन्य हत्या का कड़ा विरोध शुरू हो गया है। हिंदूवादी संगठनों ने विधर्मियों का पुतला फूंककर राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

थाना किशनी क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड पर आरएसएस,विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता नगर के रोडवेज बस स्टैंड पर एकत्रित हुए।उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की जघन्य हत्या पर हत्यारों का पुतला फूंककर जल्द फांसी पर लटकाने की मांग की। विहिप के जिला सह मंत्री आदित्य पांडेय ने कहाकि उदयपुर में जिस तरीके से एक निर्दोष कन्हैयालाल की हत्या की गई है। ये हिंदुओं को डराने के लिये संदेश दिया गया है।हिन्दू अब निंदा नहीं करेगा बल्कि ईंट का जवाब पत्थर से देगा।अब वह चेतावनी या निंदा नहीं करेंगे क्रिया की प्रतिक्रिया होगी।सरकार से उनकी कोई मांग नहीं है अब ऐसे विधर्मियों से आर पार की लड़ाई होगी।सभी कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर आरोपियों को फांसी देने की मांग की।