चमड़े के कतरन में लगी भीषण आग, गांव में मचा हड़कंप, कई पेड़ झुलसे

फायर बिग्रेड और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। गांव के बाहर चमड़े के कतरन से आग की चिंगारी भड़क उठी। कुछ ही देर में पतावर और घास फूस के कारण आग ने काफी विकराल रूप से ले लिया। जब तक पानी की व्यवस्था की जाती, तब तक आग काफी दूर तक फैल चुकी थी। 

Share this Video

उन्नाव: गंगाघाट कोतवाली के हाइवे स्थित कल्लूपुरवा गांव के पास खाली पड़ी प्लाट में चमड़े का कतरन जमा था। दोपहर बाद अचानक कतरन धू धू कर जलने लगा। हवा चलने के कारण आग काफी दूर तक फैल गई। तमाम पेड़ पौधे झुलस गये। फायर बिग्रेड और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

गांव के बाहर चमड़े के कतरन से आग की चिंगारी भड़क उठी। कुछ ही देर में पतावर और घास फूस के कारण आग ने काफी विकराल रूप से ले लिया। जब तक पानी की व्यवस्था की जाती, तब तक आग काफी दूर तक फैल चुकी थी। जाजमऊ चौकी इंचार्ज मोहित कनौजिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से सबमर्सिबल पंप से आग बुझाने का प्रयास किया गया। इस बीच जिला अग्नि शमन अधिकारी शिवदरस प्रसाद के निर्देश पर दमकल कर्मी पहुंचे। दूर तक फैली आग को करीब एक घंटे बाद काबू पाया जा सका। दमकल कर्मियों ने बताया कि चमड़े के कारण आग तेजी से फैल रही थी लेकिन समय रहते काबू पा लिया गया। नुकसान के मामले में बताया कि कतरन भारी मात्रा में जला है पेड़ पौधे दूर तक झुलस गये हैं।

Related Video