घर के आंगन में दफन मिली लाश, ससुराल वालों ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

मृतक का बड़ा पुत्र नीरज 18 अपने मामा के यहां रहता था मृतक की पत्नी सावित्री आए दिन अपने पति ओम प्रकाश से जमीन बेचकर ससुराल में रहने की बात कहती थी,जिसको लेकर आए दिन विवाद होता था इसी को लेकर उसकी पत्नी और साले ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया।

Share this Video

उन्नाव: पुरवा कोतवाली क्षेत्र के अमरी खेड़ा गांव में ससुराल में अधेड़ व्यक्ति का शव घर के अंदर गड़ा हुआ पाया गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेजा है,पुलिस ने अधेड़ व्यक्ति की पत्नी और साले को हिरासत में ले लिया है, हत्या का कारण जमीन बिक्री को लेकर पति-पत्नी में आए दिन होने वाला विवाद बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव कलहौरी से 25 जून से लापता ओम प्रकाश 47 का शव उसकी ससुराल अमरी खेड़ा में घर के अंदर से खुदवा कर पुलिस ने बरामद किया,पुलिस ने मृतक की पत्नी सावित्री देवी व साले लल्लन को हिरासत में ले लिया है,घटना के कारण को लेकर ग्रामीणों में हो रही चर्चा के आधार पर बताया जाता है कि मृतक का बड़ा पुत्र नीरज 18 अपने मामा के यहां रहता था मृतक की पत्नी सावित्री आए दिन अपने पति ओम प्रकाश से जमीन बेचकर ससुराल में रहने की बात कहती थी,जिसको लेकर आए दिन विवाद होता था इसी को लेकर उसकी पत्नी और साले ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया। इस संदर्भ में जब पुरवा कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह से वार्ता की गई तो उनका कहना था शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,और मृतक की पत्नी तथा साले को हिरासत में ले लिया गया है, उसेसे पूछताछ की जा रही है, अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Related Video