उन्नाव में नर्सिंग होम में गलत इलाज से महिला की मौत, सीएमओ ने 7 दिन पहले किया था सीज

 महिला के गॉल ब्लैडर में दिक्कत होने के बाद ऑपरेशन किया गया, जहां बुधवार को महिला की हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। महिला की मौत के बाद नर्सिंग होम स्टाफ ने लाश सौंप दी। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर हंगामा किया। 

/ Updated: Jun 29 2022, 06:31 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव:  उत्तर प्रदेश के उन्नाव में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों और एक नर्सिंग होम संचालकों के बीच बड़ी मिलीभगत सामने आई है। यहां जिस नर्सिंग होम को CMO ने सील कर दिया था, उसी नर्सिंग होम में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। CMO द्वारा सील नर्सिंग होम सिद्धिविनायक में रविवार को महिला को पेट दर्द की तकलीफ होने पर भर्ती कराया गया था। उपचार के नाम पर उससे 40 हजार रुपये भी जमा कराए गए। 

इस महिला के गॉल ब्लैडर में दिक्कत होने के बाद ऑपरेशन किया गया, जहां बुधवार को महिला की हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। महिला की मौत के बाद नर्सिंग होम स्टाफ ने लाश सौंप दी। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर हंगामा किया।