सीसीटीवी की निगरानी में हो रही बोर्ड परीक्षा, नकल सामग्री पकड़े जाने पर केंद्र व्यवस्थापक पर होगी FIR

सीसीटीवी कैमरों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षाएं हो रही हैं। 8 जोनल मजिस्ट्रेट व 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट के उड़न दस्ते नकल की निगरानी करेंगे। परिक्षा केंद्र पर नकल सामग्री पकड़े जाने पर केंद्र व्यस्थापक पर FIR दर्ज होगी। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के पालन के बीच होगी परीक्षा। उन्नाव के 119 परीक्षा केंद्र पर हाइस्कूल व इंटर के 65172 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 

Share this Video

उन्नाव : सीसीटीवी निगरानी में आज से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई हैं। 119 परीक्षा केंद्र पर हाइस्कूल के 35918 परीक्षार्थी व इंटर के 29794 परक्षार्थी पंजीकृत है। सीसीटीवी कैमरों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षाएं हो रही हैं। 8 जोनल मजिस्ट्रेट व 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट के उड़न दस्ते नकल की निगरानी करेंगे। परिक्षा केंद्र पर नकल सामग्री पकड़े जाने पर केंद्र व्यस्थापक पर FIR दर्ज होगी। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के पालन के बीच होगी परीक्षा। उन्नाव के 119 परीक्षा केंद्र पर हाइस्कूल व इंटर के 65172 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 

Related Video