Video: औरेया में पानी के लिए हाहाकार, महिलाओं ने किया हंगामा... जमकर की नारेबाजी
वीडियो डेस्क। गर्मी के शुरू होते ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है। औरैया के अजीतमल क्षेत्र के रतनीपुर गांव से सैकड़ों संख्या में महिलाओं ने तहसील पहुंचकर तहसील का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। एक तरफ लोग गर्मी से बेहाल और दूसरी तरफ पीने के पानी के तरस रहे हैं ग्रामीण।
वीडियो डेस्क। गर्मी के शुरू होते ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है। औरैया के अजीतमल क्षेत्र के रतनीपुर गांव से सैकड़ों संख्या में महिलाओं ने तहसील पहुंचकर तहसील का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। एक तरफ लोग गर्मी से बेहाल और दूसरी तरफ पीने के पानी के तरस रहे हैं ग्रामीण। एक तरफ मार्च के महीने में जून की गर्मी से लोग बेहाल हैं वहीं सपा से रहे विधायक मदन गौतम के गांव में पानी की टंकी बनने के बाद भी ग्रमीणों को पानी नहीं मिल रहा। जब पानी की सप्लाई के लिए ऑपरेटर से ग्रमीणों ने कहा तो ऑपरेटर रुपए की डिमांड करता है लेकिन रुपए देने के बाद भी ग्रामीण को पानी की सप्लाई नही दी जाती।
तहसील अजीतमल में गांव की महिलाओं ने तहसील दफ्तर का घिराव कर नारेबाजी की इस नारेबाजी की वजह यह देखने को मिली इस भीषण गर्मी में गांव में पानी की समस्याओं का होना। महिलाओं का शोर शराबा सुन कर उपजिलाधिकारी महिलाओं से मिलने पहुंचे जहां महिलाओं ने अपनी समस्या को बताया की गांव में बनी पानी की टंकी से पानी न छोड़े जाने से ग्रामीण परेशान है। वहीं पम्प ऑपरेटर आशाराम पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया। उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया पानी छुड़वाने को लेकर वही बताया कुछ समस्याएं पेमेंट को लेकर हैं आ रही थीं।जिसको अवगत करा दिया गया है और पानी दिलवाया जा रहा है।