सावन में रेड कार्पेट पर होगा भक्तों का स्वागत, श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए हैं खास इंतजाम

काशी विश्वनाथ धाम में सावन को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। यहां रेड कार्पेट पर भक्तों का स्वागत किया जा रहा है। सुबह से ही भक्तों के यहां पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। गंगा में स्नान के बाद श्रद्धालु सीधे बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर सकेंगे। 

/ Updated: Jul 14 2022, 12:10 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

काशी विश्वनाथ धाम में सावन को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। यहां रेड कार्पेट पर भक्तों का स्वागत किया जा रहा है। सुबह से ही भक्तों के यहां पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। गंगा में स्नान के बाद श्रद्धालु सीधे बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर सकेंगे।
सावन महीने के पहले दिन धर्म की नगरी काशी में श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। सुबह से ही श्रद्धालु बाबा दरबार में हाजिरी लागने पहुंच रहे हैं। बाबा विश्वनाथ  सावन भर अपने भक्तों को झांकी दर्शन देंगे। इस बार बाबा के नव्य भव्य स्वरुप के दर्शन करने को भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

दो साल बाद शुरू हुई कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। गंगा घाट से लेकर सड़क तक बैरिकेडिंग कराई गई है। शिव भक्त ललिता घाट पर गंगा में स्नान कर सीधे बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर सकेंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भक्तों के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया है। शिव भक्तों का आगमन भी शुरु हो गया है। मंदिर तक जाने वाली सड़कें व गलियां गुलजार हो गई हैं। बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के लिए टेंट, मैटिंग, कूलर-पंखे और पानी की सुविधा भी गी गई है। इस सावन महीने में पहला सोमवार 18 जुलाई को है।