लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, खतरे के निशान से कई सेंटीमीटर ऊपर बह रहा पानी

यूपी की विश्वनाथ नगरी काशी में लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। इतना ही नहीं अब तो गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पानी में बढ़ोत्तरी को देखते हुए ज्यादातर लोग पलायन कर चुके है। शहर के 84 घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गए है।

Share this Video

वाराणसी: मध्य प्रदेश और राजस्थान की नदियों में आये उफान का असर अब गंगा में दिखाई देने लगा है। शुक्रवार की रात 12 बजे गंगा ने वाराणसी में डेंजर लेवल पार कर लिया। केन्दीय जल आयोग के अनुसार सुबह तक वाराणसी में गंगा का जलस्तर 71.47 था जो खतरे के निशान से 21 सेंटीमीटर अधिक है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कल से दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रही गंगा के जलस्तर में सुबह 7 बजे से 1 सेंटीमीटर प्रति घंटा की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। गंगा में आयी बाढ़ से तटवर्ती इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है। ज्यादातर लोग पलायन कर चुके हैं और सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हैं। शहर के विभिन्न घाटों का दृश्य दिखाई दे रहा। यहां के 84 घाटों पूरी तरह से जलमग्न हो गए। लोग अपने नये ठिकाने की तलाश में जाने को मजबूर नजर आ रहे हैं, जिनके घरो में पानी इकट्ठा हो गया है। उनको समस्या हो रही घाटों पर लोगों को घरों तक पहुंचे और निकलने के लिए सड़क पर नाव चलती दिखाई दे रहा है।

Related Video