IIT BHU के छात्रों ने आधुनिक इलेक्ट्रिक कार को किया तैयार, जानिए क्या है इसकी खासियत

यूपी की बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी के छात्रों ने आधुनिक इलेक्ट्रिक कार को तैयार किया है। इस कार की कई विशेषताएं भी है। अवेरेरा की टीम में 15 छात्र शामिल है और कार को बनाने में टीम का महत्वपूर्ण योगदान है।

Share this Video

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में आईआईटी बीएचयू के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के छात्रों ने एक आधुनिक और अद्भुत इलेक्ट्रिक कार तैयार की है। इस कार की खास बात है कि सिर्फ एक यूनिट बिजली के खर्च पर ये कार 400 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने इसे तैयार किया है। साथ ही छात्रों ने संस्थान की मदद से इसका पेटेंट भी कराया है और लगतार इस कार को डेवलप करने के लिए स्टूडेंट्स काम कर रहें हैं AsianetNews से खास रिपोर्ट में देखा कैसी है‌ यह कार क्या है विशेषता।

आईआईटी बीएचयू के अवेरेरा टीम ने इसे तैयार किया है। टीम के सदस्य यश शिम्पी ने बताया कि एक यूनिट बिजली के खर्च पर यह कार 465 किलोमीटर तक सड़क पर फर्राटा भर सकती है। यानी सिर्फ 10 रुपये खर्च कर लोग लंबी दूरी का सफर इस कार से कर सकते हैं। बताते चलें कि इस कार को डेवलप करने में 2013 से संस्थान के इंजीनियर जुटे थे। आईआईटी बीएचयू के मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक समेत कई ट्रेड के 15 स्टूडेंट्स ने मिलकर इस कार को तैयार किया है।

Related Video