भगवान जगन्नाथ की आरती के साथ नमामि गंगे की टीम ने की खास पहल, पॉलीथिन के विरुद्ध चलाया अभियान

यूपी की धर्म नगरी काशी में भगवान जगन्नाथ की आरती के साथ नमामि गंगे की टीम ने एक खास पहल की है। देश की लोक कल्याण की कामना के साथ पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलाया है। इसके साथ ही टीम ने रथयात्रा के दौरान चारों ओर की सफाई भी की।

/ Updated: Jul 01 2022, 02:17 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी काशी में तीन सौ साल से अधिक पुराने जगन्नाथ मंदिर के कपाट एक पखवाड़े बाद बुधवार को खुल गए। इसी के साथ भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र ने श्वेत वस्त्र में भक्तों को दर्शन दिए। भगवान के दर्शन-पूजन को भक्तों की भीड़ उमड़ी। 30 जून को भगवान की डोली यात्रा निकाली गई और एक जुलाई से लक्खा मेलों में शुमार रथयात्रा उत्सव शुरू हो चुका है। इस दौरान विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा मेले में प्रथम दिन नमामि गंगे टीम ने बलभद्र, सुभद्रा, जगन्नाथ की आरती उतारकर लोक कल्याण की कामना की। साथ ही भगवान जगन्नाथ को प्रिय वस्तुओं को भोग लगाकर खुशहाल और आत्मनिर्भर भारत के लिए गुहार लगाई है। 

वहीं दूसरी ओर नमामि गंगे टीम के काशी क्षेत्र के संयोजन राजेश शुक्ला के नेतृत्व में रथ के आसपास सफाई कर स्वच्छता की गई। साथ ही स्वच्छता को संस्कार के रुप में शामिल करने का संदेश भी दिया और आत्मनिर्भर, आरोग्य, खुशहाल भारत की कामना की है। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन के विरूद्ध अभियान चलाया है। रथ के चारों ओर साफ सफाई की है क्योंकि शहर के भ्रमण के लिए भगवान निकले है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को भी समझाने का प्रयास किया है कि स्वच्छता को संस्करा के रूप में शामिल करना है। पॉलीथीन पर्यावरण के लिए खतरनाक हो रहा इसलिए हजारों श्रद्धालुओं को समझाया है कि पॉलीथीन का इस्तेमाल नहीं करना है। आइए उन्होंने क्या कुछ कहा आपको सुनाते है।