वाराणसी: गंगा के बढ़ते जलस्तर के बीच जल्द मिलेगी राहत, बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत व बचाव कार्य जारी

वाराणसी में लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा था। इसे लेकर अब राहत भरी खबर सामने आ रही है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रयागराज में सुबह 8 बजे गंगा के स्थिर होने से वाराणसी में भी शाम तक गंगा का जलस्तर स्थिर हो सकता है।

Share this Video

वाराणसी: वाराणसी में लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण परिवार पलायन करने को मजबूर थे। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में दोपहर 3 बजे गंगा का जलस्तर 72.08 मीटर था। गंगा का पानी सीढ़ियों से होते हुए शहरों में प्रवेश कर गया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह प्रयागराज में वाटर लेवल रुका है। उसका असर शाम तक यहां भी आएगा और गंगा में स्थिरता देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम लोग उन लोगों को बता रहे हैं कि जहां आधा और एक फिट पानी अभी बढ़ा है वो एक दिन और इंतजार कर लें। इसके अलावा हमारी राहत सामाग्री डिस्ट्रीब्यूशन का भी कार्य चल रहा है। इससे पहले 46 नावें पहले से चल रही थी। जिसमें 12 नौकाएं और बढ़ाई गई हैं। 

Related Video