भीषण गर्मी के बीच गेंहू की फसल में लगी आग, 50 बीघा की फसल जलकर हुआ खाक, देखें वीडियो

वाराणसी के राजातालाब तहसील के मिर्जामुराद थानाक्षेत्र के भिखारीपुर गांव में सोमवार की दोपहर आग लगने से 40 बीघा से अधिक गेंहू की लहलहाती फसल जलकर राख हो गयी।  ग्रामीणों के अनुसार फायर ब्रिगेड ने फोन नहीं उठाया जिस कारण इतनी क्षति हुई है।

Share this Video

वाराणसी: गर्मी आते ही खेतों में आग की खबरें आने लगीं है। इसी क्रम में राजातालाब तहसील के मिर्जामुराद थानाक्षेत्र के भिखारीपुर गांव में सोमवार की दोपहर आग लगने से 40 बीघा से अधिक गेंहू की लहलहाती फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार फायर ब्रिगेड ने फोन नहीं उठाया जिस कारण इतनी क्षति हुई है।

इस सम्बन्ध में गांव के किसान पत्तु यादव ने बताया कि दोपहर में अचानक से खेत से धुआं उठने लगा तो हम लोग खेतों की तरफ भागे। तब तक आएग विकराल रूप ले चुकी थी। खेत में तैयार गेंहू की फसल में आग बढ़ती जा रही थी। हमने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया पर कोई नहीं आया। इसपर ग्रामीणों ने स्वयं पंप चलकर पानी की व्यवस्था की और खेतों में लगी आग पर किसी तरह काबू पाया। 

वहीं किसान सोमनाथ यादव ने बताया कि आग बुझाने के लिए पास ही खड़े पानी के टैंकर को भी गाँव के लड़के बुलाने गए पर वह नहीं आया। लगभग 40 से 50 बीघा खेत जलकर खाक हुआ है।

Related Video