काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे दो दर्शनार्थी, अचानक सेवादारों से करने लगे मारपीट, देखें वीडियो
काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में दर्शनार्थी और सेवादारों के बीच मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। दर्शनार्थी और सेवादारों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों द्वारा प्रकरण की शिकायत चौक थाने की पुलिस और मंदिर प्रशासन से की गई है।
वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में दर्शनार्थी और सेवादारों के बीच मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। दर्शनार्थी और सेवादारों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों द्वारा प्रकरण की शिकायत चौक थाने की पुलिस और मंदिर प्रशासन से की गई है। पुलिस और मंदिर प्रशासन का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी। दर्शनार्थियों ने मारपीट की शिकायत चौक थाने की पुलिस से की है। वहीं, सेवादारों ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ सुनील कुमार वर्मा को पत्र देकर बदसलूकी और मारपीट की शिकायत की। सेवादारों ने यह भी कहा कि मारपीट के समय पुलिस वहां मौजूद थी लेकिन उसने सहयोग नहीं किया और चुपचाप सब देखती रही। चौक थाने की पुलिस और मंदिर प्रशासन का कहना है कि घटना की जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।