काशी में लगातार बढ़ रहा मां गंगा का जलस्तर, घाटों पर बदला गया आरती का स्थल

धर्म की नगरी काशी में बढ़ते गंगा के जलस्तर ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 4 दिनों में गंगा के जलस्तर में करीब 3 मीटर से अधिक बढ़ोतरी हुई है। यही वजह है की पुलिस प्रशासन ने एतिहात के तौर पर गंगा में नौका संचालन पर रोक लगा दिया है।

/ Updated: Sep 21 2022, 11:50 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी पिछले करीब 3 सप्ताह से कम हो रहा गंगा का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। गंगा के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी के वजह से एक बार फिर नावों के संचालन पर रोक लगा दिया गया है तो वही दूसरी ओर अस्सी घाट पर होने वाली प्रसिद्ध गंगा आरती का स्थान बदल गया है। गंगा किनारे होने वाली मां गंगा की आरती अब घाट के ऊपरी हिस्से पर आ गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर 66.11 मीटर तक आ गया है जो चेतावनी बिंदु से मात्र 4 मीटर की दूरी पर है। वही गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से जिला प्रशासन भी एलर्ट मोड़ पर आ गया है। 
धर्म की नगरी काशी में होने वाली मां गंगा की आरती का स्थल एक बार फिर बदला दिया गया है। पिछले कई हफ्तों से गंगा स्थिर होने के बाद तेजी से बढ़ने लगी है। यही वजह है की आज मां गंगा के रौद्र रूप में आने से पहले उनकी शांति के लिए विशेष आरती का आयोजन किया गया। गंगा आरती के आयोजको की माने तो पिछले दिनों आए बाढ़ की वजह से नाविकों के साथ घाट किनारे रहने वाले लोगो को काफी नुकसान हुआ , गंगा का जलस्तर घटने से एक बार फिर सब कुछ सामान्य हो रहा था और पर्यटक भी घाटों पर आने लगे थे लेकिन एक बार फिर तेजी से जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। घाट पर आने वाले पर्यटक भी बारिश और गंगा में हो रही बढ़ोतरी के वजह से कम हो गई है। ऐसे में घटा किनारे रहने वाले लोगो को एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होने की चिंता सताने लगी है।