बंगाल की STF ने बागपत के जमीरुद्दीन को उठाया, खंगाला जा रहा बांग्लादेश कनेक्शन
यूपी के बागपत से पश्चिम बंगाल की एसटीएफ ने जमीरुद्दीन मियां को उठाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांग्लादेश कनेक्शन की जांच को लेकर टीम के द्वारा उसे उठाया गया है और आगे की पड़ताल जारी है।
बागपत के बड़ौत जनपद से पश्चिम बंगाल की एसटीएफ ने जमीरुद्दीन मियां को पकड़ा है। टीम उसे अपने साथ में लेकर गई है। जमीरुद्दीन मियां का गांव सिंगिमारी मंडकुरा बांग्लादेश के बॉर्डर पर स्थित है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वह बांग्लादेश को फोन करने के साथ वहां के लोगों को सिम बेचने का काम भी करता था। इसी के चलते पुलिस की निगाह जमीरुद्दीन पर पर थी। ज्ञात हो कि जिस मुकदमे में जमीरुद्दीन का नाम सामने आया है उसमें इंडियन टेलीग्राम एक्ट भी शामिल है। लिहाजा नोएडा और मेरठ की एटीएस की टीम ने भी घंटों तक उसका मोबाइल खंलागा और कॉल डिटेल की भी जांच की।