प्यार के चक्कर में पति की ले ली जान

रामपुर, यूपी। प्रेम प्रसंग के चलते अपने दो साथियों की मदद से पति की हत्या करने वाली पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Share this Video

रामपुर, यूपी। प्रेम प्रसंग के चलते अपने दो साथियों की मदद से पति की हत्या करने वाली पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र में नन्हे नाम का शख्स टेंट लगाकर देसी दवाइयां बेचने का काम करता था। 6 दिन पहले नन्हे का शव मिला था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सारा मामला अवैध संबंध से जुड़ा हुआ पाया।

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के मुताबिक, मृतक की पत्नी ओमवती के अवैध संबंध सुनील नाम के एक शख्स से थे। पत्नी को जब इस बात का एहसास हुआ कि उसके प्रेम प्रसंग की भनक पति को लग चुकी है तो उसने प्रेमी सुनील और एक अन्य व्यक्ति छत्रपाल के साथ मिलकर नन्हे को रास्ते से हटाना बेहतर समझा।

Related Video