सीजेएम कोर्ट में पेश हुए योगी के मंत्री डॉ. संजय निषाद, सुनवाई के बाद निरस्त कर दिया गया वारंट 

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद गोरखपुर पहुंचे। वहां वह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए और उनको जमानत दे दी गई। एक माह बाद की अगली तारीख पर उन्हें बुलाया गया है। 

Share this Video

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद बुधवार को गोरखपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए, जहां पर उन्हें जमानत दे दी गई है और एक महीने बाद अगली तारीख पर बुलाया गया है। बुधवार को गोरखपुर में वकीलों की हड़ताल की वजह से डॉक्टर संजय निषाद की पेशी उनके वकीलों ने कोर्ट में सुबह 10 बजे ही करवा दी। साल 2015 में कसरवल में हुई घटना के मामले में डॉक्टर संजय निषाद के ऊपर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था जिस की तारीख पर वह पिछले कई बार से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। इसी के चलते कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। 

डॉक्टर संजय निषाद का कहना है कि उनके वकीलों से कुछ कंफ्यूजन होने की वजह से कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था। वह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट और एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए हैं जहां पर उन्हें अगली तारीख पर जज ने पेश होने के लिये कहा है। डॉक्टर संजय निषाद का कहना है कि उन लोगों ने जिन पुलिसवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है उसकी भी सुनवाई एक ही कोर्ट में हो इसके लिए आज वह अपने वकीलों के साथ बात कर रहे हैं और जल्द ही इस पूरे मामले की सुनवाई पूरी होने की उम्मीद है।

Related Video