अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं ने किया विरोध, रक्षामंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर की योजना को वापस लेने की मांग

यूपी के सहारनपुर में अग्निपथ योजना को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है। इस बीच युवाओं ने रक्षामंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। 

/ Updated: Jun 18 2022, 05:19 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सहारनपुर में केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के नाम पर लागू की गयी अग्निवीर योजना का युवाओ ने विरोध किया है। प्रदेश के अन्य जिलों की तरह ही सहारनपुर में भी युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए रक्षामंत्री को संबोधित एक मांग पत्र मजिस्ट्रेट को सौंपा है। भारतीय सेना की तैयारी कर युवाओं की मांग है कि इस योजना को सरकार वापस ले क्योंकि इस योजना ने उनकी सालों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।  तैयारी कर रहे युवाओं का मनोबल भी टूट जाएगा। युवाओं ने कहा कि सरकार यदि इस TOD योजना को वापस नही लेती है तो वह अपनी मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन करेंगे।

केंद्र सरकार द्वारा कुछ समय पहले ही भारतीय सेना में भर्ती का रास्ता साफ करते हुए अधिक नौजवानों की भर्ती कराने के उद्देश्य से अग्निवीर योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत 40 से 50 हजार युवाओं की भर्ती भारतीय सेना में होगी और वह आगामी 4 साल तक इस भारतीय सेना में नौकरी कर सकेंगे। इसके उपरांत भारतीय सेना के नए नियम के अनुसार 75 फीसदी सेना के प्रशिक्षुओ को निकाल दिया जाएगा और स्क्रीनिंग के बाद 25 फीसदी नौजवान ही भारतीय सेना में आगे की नौकरी कर सकेंगे। केंद्र सरकार की इस "टूर ऑफ ड्यूटी" TOD स्कीम का अब युवाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है। इसको लेकर सहारनपुर सहित अन्य जनपदों में युवा प्रदर्शन कर रहे है जबकि यूपी से बाहर प्रान्तों में आगजनी और ट्रेनों को जाम कर भी विरोध दर्ज कराया जा रहा है।

भारतीय सेना की तैयारी कर युवाओं ने सड़क सड़क मार्ग से प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर परिसर तक नारेबाजी व प्रदर्शन किया जँहा युवाओं ने राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। युवाओं का कहना है कि सरकार को इस TOD योजना को वापस लेना चाहिए क्योंकि इससे सेना की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं का मनोबल टूट जाएगा। उन्होने कहा कि वह अपना विरोध शांतिपूर्ण ढंग से दर्ज कराएंगे और अगर सरकार उनकी मांगों को नही मानती है तो आगे भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। युवाओं का कहना है कि इस TOD योजना को सरकार रद्द करते हुए स्थायी भर्ती योजना को लागू करें।